Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में पावर प्लांट में मजदूर की संदिग्ध मौत पर भड़के साथियों का हंगामा, हत्या की आशंका

मौके पर जमा मजदूरों को समझाने का प्रयास करते पुलिस अधिकारी।

समरनीति न्यूज, कानपुरः जिले के घाटमपुर में निर्माणाधीन नयवेली पावर प्लांट में काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मजदूर का नाम शर्मा और उम्र लगभग 40 साल है। वह बिहार के जिला रोहतास के बसडिहा गांव का रहने वाला था। बताते हैं कि वह दवा लेने की बात कहकर कंपनी से निकला था। इसके बाद दोबारा वापस नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह 11 बजे के आसपास उसका शव एलएनटी कंपनी में पड़ा मिला है।

रात में निकला था दवाई लेने, फिर मिला शव  

मजदूर की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। सूचना पाकर सीओ घाटमपुर और एसओ सजेती मौके पर पहुंचे हैं। उधर, साथी की मौत के बाद मौके पर बड़ी संख्या में मजदूर इकट्ठा हो गए और शव को मुआवजा मिलने तक नहीं उठने किया। मजदूरी 20 लाख का मुआवजा मांग रहे थे। बाद में पुलिस ने किसी तरह उनको समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में होटल में दो छात्राओं को बंधक बनाकर रेप, धमकी देकर दोनों आरोपी फरार