Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर : ब्लीचिंग से साफ करते थे पुराने स्टांप, फिर कमाते थे लाखों, जाली स्टांप-टिकट के साथ दो गिरफ्तार

Two arrested with fake stamp and stamp worth Rs 5.50 lakh in Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुर : शहर में बर्रा पुलिस ने आज सचान चौराहे के पास से दो जाली स्टांप विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब साढ़े 5 लाख के जाली स्टांप टिकट बरामद किए हैं। इस संबंध में डीआइजी डा. प्रीतिंदर सिंह ने एक प्रेसवार्ता करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। बुधवार देर रात जाली स्टांप टिकट बेचने वाले दो व्यक्तियों को पकड़ा गया।

ब्लीचिंग से करते थे पुराने स्टांप की सफाई

दोनों की पहचान कर्नलगंज के रहने वाले मोहम्मद शीजान और प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र की स्टेनली रोड निवासी रंजीत रावत के रूप में हुई है।

Two arrested with fake stamp and stamp worth Rs 5.50 lakh in Kanpur

उनके कब्जे से लगभग साढ़े 5 लाख के जाली स्टांप व जाली स्टांप टिकट बरामद हुए हैं। डीआइजी ने बताया कि दोनों भागलपुर, पटना और कोलकाता से पुराने उपयोग हो चुके स्टांप खरीदकर लाते थे। फिर ब्लीचिंग करके उनको साफ करने के बाद लिखावट मिटाकर बेच देते थे। दोनों के पास नोटरी विक्रेता का लाइसेंस भी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों के खिलाफ जांच की जा रही है। इसमें दूसरे लोग शामिल होंगे तो उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : उरई में बच्चों से गंदा काम करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार, 200 से ज्यादा अश्लील वीडियो-ऐसे खुली पोल..