Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: जाली स्टांप

कानपुर : ब्लीचिंग से साफ करते थे पुराने स्टांप, फिर कमाते थे लाखों, जाली स्टांप-टिकट के साथ दो गिरफ्तार

कानपुर : ब्लीचिंग से साफ करते थे पुराने स्टांप, फिर कमाते थे लाखों, जाली स्टांप-टिकट के साथ दो गिरफ्तार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर : शहर में बर्रा पुलिस ने आज सचान चौराहे के पास से दो जाली स्टांप विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब साढ़े 5 लाख के जाली स्टांप टिकट बरामद किए हैं। इस संबंध में डीआइजी डा. प्रीतिंदर सिंह ने एक प्रेसवार्ता करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। बुधवार देर रात जाली स्टांप टिकट बेचने वाले दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। ब्लीचिंग से करते थे पुराने स्टांप की सफाई दोनों की पहचान कर्नलगंज के रहने वाले मोहम्मद शीजान और प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र की स्टेनली रोड निवासी रंजीत रावत के रूप में हुई है। उनके कब्जे से लगभग साढ़े 5 लाख के जाली स्टांप व जाली स्टांप टिकट बरामद हुए हैं। डीआइजी ने बताया कि दोनों भागलपुर, पटना और कोलकाता से पुराने उपयोग हो चुके स्टांप खरीदकर लाते थे। फिर ब्लीचिंग करके उनको साफ करने के बाद लिखावट ...