Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने बाबा गोरखनाथ के दरबार में चढ़ाई खिचड़ी

In Gorakhpur, Chief Minister Yogi marched in court of Baba Gorakhnath

समरनीति न्यूज, डेस्क : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मकर संक्राति के मौके पर गोरखपुर में हैं। बाबा गोरखनाथ के दरबार में तड़के सुबह मुख्यमंत्री योगी ने बाबा के चरणों में खिचड़ी चढ़ाकर पर्व की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने पहले नाथ पीठ की ओर से खिचड़ी चढ़ाई। इसके बाद नेपाल राजपरिवार की ओर से भेंट खिचड़ी बाबा के चरणों में चढ़ाई। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाकचौबंद रही। पूरी व्यवस्था पर खुद सीएम योगी ने नजर रखी। रातभर लोगों ने मेले का भी आनंद लिया।

जयकारों से गूंजा पूरा परिसर

इस दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री योगी ने खिचड़ी चढ़ाई, मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के भी खोल दिए गए। भक्तों ने बाबा गोरखनाथ के खूब जयकारे लगाए। बारी-बारी से सभी भक्तों ने बाबा के दरबार में खिचड़ी चढ़ाई और उनका आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें : गोरखपुर की बेटी ऐनम बनीं IPS, सीएम योगी ने बताया मुस्लिम लड़कियों का रोल मॉडल

खिचड़ी चढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन जगतपिता सूर्य की उपासना का है। साथ ही यह किसानों में उमंग और उत्साह का भी त्यौहार है। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को उनकी ओर से इस पर्व की मंगल कामनाएं।