Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

लाॅकडाउनः चित्रकूट में ATM टूटा, पुलिस बोली- पागल महिला का काम

try to steal by breaking bank's ATM in Chitrakoot

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः शहर में नगर पालिका दफ्तर के सामने स्थित यूको बैंक के एटीएम को तोड़कर कैश निकालने की कोशिश की गई। हालांकि, एटीएम से कैश नहीं निकाला जा सका। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। लाकडाउन के बीच इस घटना की जानकारी पर पुलिस अधिकारी तेजी से मौके पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस ने घटना को लेकर अपनी अलग ही बात कही, जो ज्यादातर लोगों के गले नहीं उतरी। पुलिस का कहना है कि एटीएम को मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। हालांकि, एटीएम की हालत बता रही है कि उसे काफी योजनाबद्ध तरीके से तोड़ने का प्रयास किया गया है।

सीसीटीवी फुटैज से पता चलेगी सही बात

दरअसल, घटना के बाद मौके पर शनिवार को शहर कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। छानबीन के साथ बैंक अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी। खास बात यह है कि इस एटीएम से चंद कदमों की दूरी पर पुरानी कोतवाली चौराहे पर रात में पिकेट ड्यूटी रहती है। ऐसे में घटना को लेकर और ज्यादा सवाल उठ रहे हैं। वहीं कोतवाली प्रभारी का कहना है कि यह एटीएम एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने तोड़ा है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह इधर-उधर, घूमती रहती है। बहरहाल सच क्या है, यह तो एटीएम के भीतर लगे सीसीटीवी फुटैज आने के बाद ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ेंः DIG का डंडाः बांदा मंडल में 28 दरोगाओं के तबादले, कई ‘घाघ’ भी निपटे

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः कानपुर में दरोगा-सिपाही दौड़ाकर पीटे गए, उन्नाव के टीआई-एयरफोर्स कर्मी पर FIR