Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में PAC जवानों ने मानवता का दूसरा चेहरा दिखाया, गरीबों को बांटे लंच पैकेट

PAC jawans distributed lunch packets to poors in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः अक्सर दंगों को काबू में करने के दौरान पीएसी के जवान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाते हैं। आज बांदा में इन जवानों ने मानवता का दूसरा चेहरा दिखाया। कोरोना संकट के बीच जिले में गरीब-जरुरतमंदों को लंच पैकेट बांटे। जवानों की यह दरियादिली देखकर लोगों ने उनकी खूब सराहना की। जवानों लंच पैकेट के साथ ही सब्जी, अचार, पैठा जैसी दूसरी खाने की चीजें भी बांटी। बताते हैं कि शनिवार को फतेहपुर पीएसी 12वीं बटालियन के सेनानायक एपी सिंह के निर्देशन में प्लाटून कमांडर प्रभारी कंपनी (बांदा) ने पीजी कालेज में गरीबों को लंच वितरण किया।

फतेहपुर की 12वीं बटालियन का नेक काम

लाॅकडाउन के इन हालात में लंच पैकेट पाकर गरीबों के चेहरे खिले-खिले नजर आए। बता दें कि शहर के जेएनपीजी कालेज में पीएसी की बटालियन व्यवस्थापित है। प्लाटून कमांडर सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में सभी जवानों के सहयोग से लाॅकडाउन के बीच यह नेक काम किया गया। यह लंच पैकेट व जरूरत के सामान का वितरण जिला अस्पताल परिसर के पास किया गया। कंपनी प्रभारी सिंह के अलावा हवलदार मेजर रामजग सिंह, कमलेश सिंह, लांस नायक मुहम्मद याकूब, रफीक अहमद, आरक्षी नरेंद्र सिंह, मुलायम सिंह, अमित गौड़ व आरक्षी चालक राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य जवान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः DIG का डंडाः बांदा मंडल में 28 दरोगाओं के तबादले, कई ‘घाघ’ भी निपटे

ये भी पढ़ेंः नर्सों से अश्लील हरकतों वाले ‘जाहिल’ जमातियों पर रिपोर्ट दर्ज