Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: to the poor

बांदाः DIG दीपक कुमार ने महोबा में खुद घर-घर जाकर बांटी गरीबों को अनाज की पोटली

बांदाः DIG दीपक कुमार ने महोबा में खुद घर-घर जाकर बांटी गरीबों को अनाज की पोटली

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा
समरनीति न्यूज, बांदाः कोरोना संकट के चलते लाॅकडाउन के बीच पुलिस उप महानिरीक्षक दीपक कुमार लगातार बुंदेलखंड के सभी जिलों में खुद जा-जाकर सतर्कता का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में आज डीआईजी दीपक कुमार ने महोबा जिले का दौरा किया। इतना नहीं वहां बने कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया। उन्होंने किचन की व्यवस्थाओं के बारे में वहां व्यवस्था संभालने वालों से जानकारी की। साथ ही साफ-सफाई के निर्देश दिए। कहा कि सफाई का पूरा ध्यान रखें, किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआईजी को अचानक अपने बीच देखकर लोग भी काफी अचंभित नजर आए। कोरोना से बचाव के टिप्स भी दिए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर हम सभी की जिम्मेदारी बढ़ गई है। अब हमें अपने साथ-साथ दूसरों का भी ख्याल रखना है। ऐसा कोई काम नहीं करना है जो किसी दूसरे के लिए या खुद के लिए हानिकारक बन जाए। ऐसा कुछ न करें जो कोरोना जैस...
बांदा में PAC जवानों ने मानवता का दूसरा चेहरा दिखाया, गरीबों को बांटे लंच पैकेट

बांदा में PAC जवानों ने मानवता का दूसरा चेहरा दिखाया, गरीबों को बांटे लंच पैकेट

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः अक्सर दंगों को काबू में करने के दौरान पीएसी के जवान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाते हैं। आज बांदा में इन जवानों ने मानवता का दूसरा चेहरा दिखाया। कोरोना संकट के बीच जिले में गरीब-जरुरतमंदों को लंच पैकेट बांटे। जवानों की यह दरियादिली देखकर लोगों ने उनकी खूब सराहना की। जवानों लंच पैकेट के साथ ही सब्जी, अचार, पैठा जैसी दूसरी खाने की चीजें भी बांटी। बताते हैं कि शनिवार को फतेहपुर पीएसी 12वीं बटालियन के सेनानायक एपी सिंह के निर्देशन में प्लाटून कमांडर प्रभारी कंपनी (बांदा) ने पीजी कालेज में गरीबों को लंच वितरण किया। फतेहपुर की 12वीं बटालियन का नेक काम लाॅकडाउन के इन हालात में लंच पैकेट पाकर गरीबों के चेहरे खिले-खिले नजर आए। बता दें कि शहर के जेएनपीजी कालेज में पीएसी की बटालियन व्यवस्थापित है। प्लाटून कमांडर सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में सभी जवानों के सहयोग से ला...