Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: विधायक प्रकाश द्विवेदी

विधानसभा में बांदा सदर विधायक ने उठाया चिल्ला जर्जर मार्ग व किसानों का मुद्दा

विधानसभा में बांदा सदर विधायक ने उठाया चिल्ला जर्जर मार्ग व किसानों का मुद्दा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने आज नियम 51 तथा नियम 301 के अंतर्गत विधानसभा की कार्यवाही के दौरान दो अहम मुद्दों को उठाया। इनमें एक, बांदा से कानपुर के लिए चिल्ला होते हुए ललौली-जोनिहा-बिंदकी-चौडगरा को गड्ढा मुक्त कराने की मांग उठाई गई। सदर विधायक ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण मार्ग है इसे गड्ढा मुक्त कराने के साथ-साथ फोरलेन बनवाना चाहिए। फोनलेन की भी मांग उठाई विधायक ने कहा कि कानपुर जान के लिए सबसे छोटा मार्ग है, लेकिन इसकी हालत बेहद खराब है। व्यापारिक गतिविधियों व गंभीर मरीजों को इसी मार्ग से कानपुर रेफर केस में ले जाया जाता है। ये भी पढ़ें : कानपुर में डाॅ. रोहित मेहरोत्रा ने रचा इतिहास, 1000 बच्चों की सफल काॅक्लियर इंप्लांट सर्जरी कर मुख्य धारा में जोड़ा, विशाल जागरूकता रैली.. गहरे गड्ढों की वजह से घंटों समय लगता है। ग्राम गंछा में रामजानकी पम्...
बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी और सांसद ने बबेरू-कमासिन-राजापुर मार्ग का शिलान्यास किया

बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी और सांसद ने बबेरू-कमासिन-राजापुर मार्ग का शिलान्यास किया

Breaking News, Feature, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : आज शनिवार को बांदा जिले को सड़कों के मामले में दो बड़ी सौगाते मिलीं। इन दोनों सड़कों की लोगों को काफी समय से प्रतीक्षा थी। दरअसल, बीते कुछ दिनों से लगातार सड़कों का लोकार्पण कर रहे सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज जिले के दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की नींव रखी। कालूकुआं से बबेरू रोड वाली सड़क भी बनेगी इस मौके पर सांसद आरके सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद भी मौजूद रहे। इनमें एक सड़क बांदा शहर के लोगों के बेहद महत्वपूर्ण है, जो कालूकुआं से बबेरू रोड को जाती है तो दूसरी बांदा के ग्रामीण इलाके के लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होगी। बांदा-कमासिन-राजापुर वाली सड़क भी बनेगी दूसरी सड़क बांदा से बबेरू-कमासिन और राजापुर जाने वाला राजमार्ग संख्या-92 के चैनेज से 1.220 तक है। इसकी कुल लंबाई 1.220 किमी है। शिलान्यास के बारे में अधीक्षण...
बांदा लाॅकडाउनः विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कर्म योद्धाओं को बांटी मदद तो खिल उठे चेहरे

बांदा लाॅकडाउनः विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कर्म योद्धाओं को बांटी मदद तो खिल उठे चेहरे

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः लाॅकडाउन के बीच गरीब-जरुरतमंदों को भोजन-राशन पहुंचा रहे बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने आज 17वें दिन अखबार के कर्म योद्धाओं को जरुरत के सामान की किट बांटी। इसमें राशन, कोरोना से बचाव का सामान और दूसरी जरुरत की चीजें शामिल बताई गईं। अखबार संघ व समाचार पत्र विक्रेताओं ने मदद पाकर सदर विधायक द्विवेदी को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए उनकी प्रशंसा की। लंच पैकेट का भी वितरण बताते चलें कि लाॅकडाउन के बीच बहुत से पत्र विक्रेता अखबार बांटने नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में अखबार के इन योद्धाओं के सामने भी रोजी-रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इस संकट के बीच सदर विधायक की पहल उनके चेहरों पर रौनक ले आई। वहीं विधायक ने भी उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष घासीराम निषाद, महेश प्रजापति, प्रकाश गुप्ता सहित 50 वितरक मौजूद रहे। नगर क्षेत्...