Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी और सांसद ने बबेरू-कमासिन-राजापुर मार्ग का शिलान्यास किया

MLA Prakash Dwivedi and MP foundation stone of Banda-Baberu-Kamasin-Rajapur highway in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : आज शनिवार को बांदा जिले को सड़कों के मामले में दो बड़ी सौगाते मिलीं। इन दोनों सड़कों की लोगों को काफी समय से प्रतीक्षा थी। दरअसल, बीते कुछ दिनों से लगातार सड़कों का लोकार्पण कर रहे सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज जिले के दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की नींव रखी।

कालूकुआं से बबेरू रोड वाली सड़क भी बनेगी

इस मौके पर सांसद आरके सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद भी मौजूद रहे। इनमें एक सड़क बांदा शहर के लोगों के बेहद महत्वपूर्ण है, जो कालूकुआं से बबेरू रोड को जाती है तो दूसरी बांदा के ग्रामीण इलाके के लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होगी।

MLA Prakash Dwivedi and MP foundation stone of Banda-Baberu-Kamasin-Rajapur highway in Banda

बांदा-कमासिन-राजापुर वाली सड़क भी बनेगी

दूसरी सड़क बांदा से बबेरू-कमासिन और राजापुर जाने वाला राजमार्ग संख्या-92 के चैनेज से 1.220 तक है। इसकी कुल लंबाई 1.220 किमी है। शिलान्यास के बारे में अधीक्षण अभियंता एससी जैन, अधिशाषी अभियंता सुमंत कुमार आदि भी मौजूद रहे। उनकी ओर से बताया गया कि इस मार्ग को बनाने की कुल लागत 265 लाख रुपए है और इसका निर्माण कार्य 1 माह के भीतर पूरा हो जाएगा।

MLA Prakash Dwivedi and MP foundation stone of Banda-Baberu-Kamasin-Rajapur highway in Banda

वहीं सदर विधायक ने बांदा शहर में बबेरू रोड कालू कुआं चौराहे से मैरिज हाल तक आरसीसी सड़क का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला, उत्तरी मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला मंत्री पंकज रैकवार, पुष्कर द्विवेदी, रजत सेठ, अनिरुद्ध त्रिपाठी, रोहित तिवारी, अभिनव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा : लगातार विधायक प्रकाश द्विवेदी ने दूसरे दिन किया सड़कों का लोकार्पण, चेहरे खिल उठे