Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : बांदा में पलटी स्कूल वैन, 8 बच्चे घायल, दो जिला अस्पताल रेफर

School van overturned in Banda, 8 children injured, narrowly escaped

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के बबेरू में एक स्कूल वैन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद पानी से भरे गहरे गढ्डे में जा घुसी। स्कूल वैन में 8 बच्चे सवार थे। आठों को चोटें आईं हैं। इनमें से चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण

School van overturned in Banda, 8 children injured, narrowly escaped

बबेरू के सनराइज पब्लिक स्कूल की थी बस

जिन दो बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया है, उनके नाम अमित (13) पुत्र विनोद कुमार निवासी मर्का और इजान (10) पुत्र इरफान निवासी मर्का बताए जा रहे हैं। जिला अस्पताल के डाक्टर का कहना है कि बच्चों को चोटें हैं। हालांकि, खतरे जैसी कोई बात नहीं है। स्थिति सामान्य है।

ये भी पढ़ें : DPS स्कूल की बस से स्मैक तस्करी, बाप-बेटे कर रहे थे बड़ा खेल, दोनों गिरफ्तार-लपेटे में और भी..

बाकी बच्चों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना की जानकारी मिलने पर एआरटीओ शंकरजी सिंह ने मौके पर पहुंचकर वैन की फिटनेस, रजिस्ट्रेशन और ड्राइवर के लाइसेंस की जांच की।

School van overturned in Banda, 8 children injured, narrowly escaped

चालक की लापरवाही की बात आ रही सामने

सीओ बबेरू राकेश सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना का कारण क्या रहा यह अभी स्पष्ट नहीं है। सीओ बबेरू ने कहा कि सनराइज पब्लिक स्कूल की बस थी। हालांकि, उन्होंने चालक के नशे में होने की आशंका से इंकार किया। चालक से पुलिस ने पूछताछ की है।

School van overturned in Banda, 8 children injured, narrowly escaped

मर्का थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, बच्चे डरे-सहमे

बताया जाता है कि बबेरू में स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल की बस आज सुबह करीब 8 बजे बच्चों को लेकर जा रही थी। मर्का थाना क्षेत्र में बबेरू मार्ग पर ग्राम भभुआ के पास स्कूल वैन अचानक अनियंत्रित होकर पलटी और फिर सड़क किनारे पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा घुसी।बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के गांव वाले वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में पुलिस भी मौके पहुंच गई।

School van overturned in Banda, 8 children injured, narrowly escaped

थोड़ी भी देर होती तो, हो सकता था बड़ा नुकसान

गनीमत रही कि सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुछ देर हो जाती तो लेने के देने भी पड़ सकते थे। पुलिस ने सभी बच्चों को अस्पताल भिजवाया। चार बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है। बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

School van overturned in Banda, 8 children injured, narrowly escaped

पुलिस कर रही चालक से पूछताछ, लापरवाही आई सामने

चौंकाने वाली बात यह है कि मामले में पुलिस उतनी संवेदनशील नजर नहीं आई, जितना होना चाहिए। स्कूल वैन के पलटने को सामान्य हादसे के तौर पर देखा गया। एसओ मर्का ने भी मामले में कोई गंभीर जवाब नहीं दिया। जबकि स्कूली बच्चों के जीवन से जुड़ी इस घटना में बेहद गंभीरता की जरूरत है।

School van overturned in Banda, 8 children injured, narrowly escaped

घटना से मची इलाके में खलबली, अभिभावक घबराए

उधर, स्कूल वैन पलटने की जानकारी से इलाके में खलबली सी मची रही। अभिभावक बेहद घबराए हुए नजर आए। बताते चलें कि मुख्यालय से लकेर जिलेभर में कुछ स्कूल ऐसे हैं जिनमें स्कूल वैन और गाड़ियों की फिटनेस की अनदेखी हो रही है। ऐसे स्कूलों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाए जाने की जरूरत है।

School van overturned in Banda, 8 children injured, narrowly escaped

स्कूल वाहनों पर RTO की कार्रवाई नाकाफी साबित

आज की घटना ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हालांकि, आरटीओ विभाग अपनी कार्रवाई करता रहता है, लेकिन ज्यादातर कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है। अधिकारियों पर दवाब और सिफारिश डलवा दी जाती है। इस कारण कई बार अभियान अधूरा रह जाता है।

DPS स्कूल की बस से स्मैक तस्करी, बाप-बेटे कर रहे थे बड़ा खेल, दोनों गिरफ्तार-लपेटे में और भी..

ये भी पढ़ें : लखनऊ : यूपी में चलेगा स्कूल बसों की फिटनेस का जांच अभियान, सीएम योगी के सख्त निर्देश