
बांदा में Pet परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया नकलची
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में पेट परीक्षा के दौरान आज इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ नकलची पकड़ा गया है। परीक्षा देने वाले यह नकलची छात्र प्रयागराज का रहने वाला है। उसके खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा लिखा गया है। सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने यह जानकारी दी।
https://samarneetinews.com/after-raping-woman-murdered-in-banda-fir-against-5-people-including-her-brother-in-law/
जानकारी के अनुसार प्रयागराज का रहने वाले छात्र पंकज मौर्या पेट की परीक्षा देने बांदा आया था। यहां भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज (श्रीनाथ बिहार) में परीक्षा दे रहा था। इस दौरान उसे इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया। इसके बाद उसे कोतवाली ले जाया गया। वहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें : Lucknow : यूपी में 6 IAS और 5 PCS अफसरों के तबादले, सीतापुर के CDO-झांसी के नगर आयुक्त बदले...