Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी निकाय चुनाव : BJP ने 13 और बागी पार्टी से निकाले, 3 निवर्तमान चेयरमैन..

UP civic elections : BJP expels 13 more rebels from party, including 3 outgoing chairmen

समरनीति न्यूज, लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी का बागी नेताओं के खिलाफ सख्त एक्शन जारी है। बीजेपी ने आज 3 निवर्तमान चेयरमैन समेत 13 और बागी नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। निकाले गए नेताओं के नाम की सूची भी जिलाध्यक्ष ने जारी कर दी है। मामला पीलीभीत जिले का है। पार्टी के इस एक्शन से खलबली मच गई है। हालांकि, इससे पहले भी कई जिलों में बागियों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है।

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कई नेता

जानकारी के अनुसार पीलीभीत नगर पालिका की निवर्तमान चेयरमैन विमला जायसवाल, उनके पति प्रभात जायसवाल, अवनेश कौशिक, उनकी पत्नी प्रियंका कौशिक समेत 13 बागियों को पार्टी से निकाला है।

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव : बसपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज, यह है पूरा मामला…

बताते चलें कि विमला व प्रियंका दोनों ही निर्दलीय उम्मीदार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं। पूरनपुर के निवर्तमान चेयरमैन प्रदीप कुमार लल्लन को भी निर्दलीय चुनाव लड़ने पर 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है। इस तरह कुल 13 नेताओं को पार्टी से निकाला गया है।

ये भी पढ़ें : अदालत : बीजेपी नेता जिपं सदस्य श्वेता की मौत के मामले में पति दीपक हत्या के आरोपों से बरी