Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी निकाय चुनाव : बसपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज, यह है पूरा मामला…

UP civic elections : announcement of dates possible in while

समरनीति न्यूज, महोबा : वोटरों को लुभाने के लिए बसपा प्रत्याशी ने आचार संहिता का उल्लंघन कर दिया। मामला में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बसपा प्रत्याशी महोबा नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने मस्जिद निर्माण के लिए 51 हजार रुपए देने का ऐलान किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दर्ज कराया मुकदमा

सेक्टर मजिस्ट्रेट ने शहर कोतवाली में बसपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मस्जिद के पेश इमाम माइक से बसपा प्रत्याशी द्वारा 51 हजार रुपए देने की बात बता रहे हैं। वहीं पालिका के निर्दलीय प्रत्याशी मो. यासीन की ओर से भी आरोप लगाया गया है। बताते हैं कि प्रत्याशी ने वोटरों को लुभाने के लिए 51 हजार रुपए दिए हैं। कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच हो रही है। बसपा पत्याशी समद राईन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा हुआ है।

ये भी पढ़ें : 9 मई CM Yogi के बांदा आने की पूरी संभावना, स्वतंत्र देव सिंह ने दिए संकेत

ये भी पढ़ें : समरनीति कार्यालय पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, बोले- ट्रिपल इंजन सरकार बदलेगी बांदा की तस्वीर