Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम तबियत खराब होने के बाद एम्स में भर्ती

P. Chidambaram admitted to AIIMS after his health deteriorated
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, डेस्कः पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को आज सोमवार को तबियत खराब होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि चिदंबरम ने पेट दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उनको एम्स ले जाया गया। बताते चलें कि चिदंबरम ने पिछले सप्ताह कोर्ट में सुनवाई के दौरान अनुरोध किया था कि उनको पेट दर्ज के इलाज के लिए हैदराबाद जाने की अनुमति दी जाए। इसी बीच आज उनको दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है।

जेल में ही रहना है अभी

हालांकि, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कहा था कि उनको इलाज के लिए एम्स भी ले जाया जा सकता है। बताते चलें कि सुप्रीकोर्ट ने बीते मंगलवार को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम को जमान दे दी थी। इसके बावजूद उनको जेल में ही रहना होगा, क्योंकि ईडी ने एक दूसरे मामले में उनको पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि इससे पहले हाईकोर्ट से चिदंबरम की जमानत खारिज हो गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिली है।जमानत इस शर्त पर दी गई थी कि चिदंबरम बिना निचली अदालत की अनुमति के विदेश नहीं जा सकते हैं। साथ ही जांच में सहयोग करना होगा। जब भी बुलाया जाएगा, उनको जांच एजेंसी के पास जाना होगा।

ये भी पढ़ेंः पी चिदंबरम को सुप्रीमकोर्ट से बड़ा झटका, अग्रिम जमानत देने से इंकार