Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

मुंबई में फुटओवर ब्रिज गिरने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या हुई छह, घायलों में 34 लोग शामिल

फुट ओवर ब्रिज का गिरा हुआ हिस्सा।

समरनीति न्यूज, डेस्कः मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज का एक आधा हिस्सा गिरने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है जबकि 34 लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में अपूर्वा प्रभु (35), रंजना काम्बले (45) तथा जाहिद (32) और भक्ति शिंदे (40) के अलावा तापेंद्र (35) हैं। बताया जाता है कि मृतक दोनों महिलाएं जीटी अस्पताल में काम करती थीं।

हादसे के वक्त थी ब्रिज पर भीड़ 

बताते हैं कि जिस समय यह हादसा हुआ, ब्रिज पर काफी भीड़ थी। नीचे सड़क मार्ग पर भी वाहनों का आना-जाना जारी था। रात का वक्त होने की वजह से लोग दफ्तरों से घरों को जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान ब्रिज का आधा हिस्सा गिर गया।

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में शिवपुर के तरना बाजार में निर्माणाधीन फ्लाईओवर की प्लेटें गिरीं, बाल-बाल बचे लोग

ब्रिज पर चल रहे लोग नीचे आकर गिरे और मलबे के गुबार में खो गए। हादसे के बाद पुलिस और फायरब्रिगेड की टीमें तुरंत ही मौके पर पहुंची और बचाव कार्य करते हुए दबे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उधर, घटना पर प्रधानमंत्री, रेल मंत्री ने जताया दुख जताया है।