Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में डिजायर कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

Corona lockdown may begin liquor sale in UP soon

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में शराब की अवैध रूप से बिक्री पर लगाम नहीं लग रही है। आज पुलिस और आबकारी टीम ने एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस और आबकारी की टीम ने यह कार्रवाई बबेरू कस्बे के मुख्य चौराहे पर की है। सीओ बबेरू राकेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी। सीओ का कहना है कि कार में 20 पेटी अवैध शराब रखी थी। सीओ ने यह भी बताया कि शराब को अवैध रूप से बबेरू-कमासिन क्षेत्र में बेचने की तैयारी थी। तभी बबेरू मुख्य चौराहे पर आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार ने चेकिंग के लिए गाड़ी रोकी। चेकिंग के दौरान कार में शराब मिली। कार और शराब को जब्त कर लिया गया है।

बांदा जिला पंचायत में अटका करोड़ों का ठेका, क्या बड़े खेल की तैयारी !

ये भी पढ़ें : बांदा जिला पंचायत में अटका करोड़ों का ठेका, क्या बड़े खेल की तैयारी !

ये भी पढ़ें : बांदा एनकाउंटर : व्यापारी से रंगदारी के बाद पुलिस रडार पर था माफिया अतीक का शूटर वहीद