Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा एनकाउंटर : व्यापारी से रंगदारी के बाद पुलिस रडार पर था माफिया अतीक का शूटर वहीद

Banda encounter : Mafia Atiq's shooter Waheed was on police radar after extortion from businessman

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा पुलिस ने जिस 50 हजार के ईनामी शूटर वहीद को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। वह शहर के एक व्यापारी से 1 लाख रंगदारी मांगने के बाद पुलिस की रडार पर आ गया था। वह माफिया अतीक अहमद के गैंग का काफी करीबी है। पुलिस का कहना है कि बीते दिनों प्रयागराज में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अरबाज खान का फूफा लगता था। वहीं उमेश पाल हत्याकांड में बम फेंकने वाला बमबाज गुड्डू मुस्लिम का काफी करीबी है।

अरबाज का फूफा और गुड्डू मुस्लिम का खास

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि जिस समय गुड्डू मुस्लिम बांदा की जेल में बंद रहा था, तब वहीद जेल में उससे काफी मुलाकातें किया करता था। अब बांदा शहर के एक व्यापारी को रंगदारी के लिए धमकी देने के बाद से पुलिस के रडार पर था।

इस एनकाउंटर से साबित हो गया है कि माफिया अतीक अहमद हो या मुख्तार अंसारी, दोनों के तार बांदा से जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें : चित्रकूट : इंस्टा रील से परिवार खत्म, बेटी-पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले पिता ने खुद भी लगाई फांसी

पुलिस ने जिस वहीद अहमद (45) पुत्र शहीद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, वह काफी शातिर अपराधी बताया जा रहा है।

Breaking : Atiq's shooter injured in police encounter in Banda, arrested

मध्यप्रदेश की सीमा में घुसना चाहता था शूटर

पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। बताते हैं कि वह मध्यप्रदेश की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि अतीक के शूटर वहीद के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं।

Breaking : Atiq's shooter injured in police encounter in Banda, arrested
बदमाश वहीद।

हाल में उसने बीती 6 मार्च को बांदा शहर के कालवनगंज निवासी व्यापारी श्याम गुप्ता ने एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। तभी से वह पुलिस की रडार पर था।

Breaking : बांदा में एनकाउंटर, माफिया डाॅन अतीक के ईनामी शूटर को लगी गोली, गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में एनकाउंटर, माफिया डाॅन अतीक के ईनामी शूटर को लगी गोली, गिरफ्तार