Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में एनकाउंटर, माफिया डाॅन अतीक के ईनामी शूटर को लगी गोली, गिरफ्तार

Breaking : Atiq's shooter injured in police encounter in Banda, arrested

समरनीति न्यूज, बांदा : प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के मास्टर माइंड माफिया डान अतीक अहमद के तार बांदा जिले से गहराई से जुड़े हैं। आज बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में चल रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान को बड़ी कामयाबी मिली। बांदा के मटौंध थाना पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अतीक अहमद गिरोह के ईनामी शूटर वहीद को एक मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। इस बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई, जवाबी गोलीबारी में घायल हो गया।

अतीक गैंग का बेहद करीबी बताया जा रहा पकड़ा गया बदमाश वहीद

पकड़े गए शूटर पर 50 हजार का ईनाम घोषित था। एसपी अभिनंदन ने बताया कि पुलिस ने मटौंध थाना क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ के बाद इस बदमाश को गिरफ्तार किया है।

Breaking : Atiq's shooter injured in police encounter in Banda, arrested

एनकाउंटर में मारे जा चुके अरबाज का फूफा और गुड्डू मुस्लिम का खास

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश वहीद हाल में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया अतीक अहमद के शूटर अरबाज खान का रिश्ते का फूफा लगता है।

ये भी पढ़ें : उमेशपालहत्याकांड : बांदा में रहने वाले जफर के घर चला बुल्डोजर, हत्याकांड के आरोपियों को घर में दी थी शरण

वहीं इसी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम का बेहद करीबी है। एसपी ने बताया कि जब गुड्डू मुस्लिम बांदा की जेल में बंद था तो वहीद उससे जेल में काफी मिलने जाता था। एसपी ने कहा कि इस शूटर ने हाल में बांदा में एक व्यापारी से रंगदारी मांगते हुए धमकी दी थी।

Breaking : Atiq's shooter injured in police encounter in Banda, arrested

तभी से पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। बदमाश वहीद पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Breaking : Atiq's shooter injured in police encounter in Banda, arrested
बदमाश वहीद।

वहीद बांदा के मर्दननाका मुहल्ले का रहने वाला है। बताते चलें कि इससे पहले भी बांदा में रहने वाले जफर का प्रयागराज में घर गिराया जा चुका है। जफर पर आरोप है कि उसने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को अपने प्रयागराज स्थित घर में संरक्षण दिया था। पुलिस जफर की तलाश में जुटी है।

खास खबर : डाॅन बाप-बेटे की कहानी में जेल का कितना रोल, कहीं बांदा भी न बन जाए चित्रकूट..

ये भी पढ़ें : खास खबर : डाॅन बाप-बेटे की कहानी में जेल का कितना रोल, कहीं बांदा भी न बन जाए चित्रकूट..

ये भी पढ़ें : बांदा में माफिया मुख्तार का करीबी ठेकेदार रफीकुस्समद गिरफ्तार, यह है पूरा मामला..