Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

ED Raid : सपा विधायक और करीबियों के ठिकानों पर ED के ताबड़तोड़ छापे, कई घंटे पूछताछ

ED Raid : ED raids SP MLA's house and premises, interrogated for several hours

समरनीति न्यूज, कानपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों के घरों पर छापे मारे। घर के आसपास बड़ी संख्या सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए। इसके बाद ईडी टीम ने पहुंचकर छानबीन शुरू की। परिजनों को नजरबंद कर उनके मोबाइल कब्जे में ले लिए।

परिजन नजरबंद-मोबाइल भी जब्त कर हुई जांच

सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई जांच शाम लगभग 5 बजे तक चली। सूत्रों का कहना है कि ईडी ने विधायक के पांचों ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद भी किए हैं। इनका सत्यापन कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें : सहेली के घर से Actress ने चुराया 1 किलो सोना, पुलिस ने किया Arrest

साथ ही काले धन की बरामदगी के लिए विधायक आवास पर कारों, पार्किंग, पानी की टंकियां, रसोई, बाथरूम तक में सर्च ऑपरेशन चलाया। बताते हैं कि कार्रवाई इतनी जबरदस्त थी कि 40 गाड़ियों से ईडी की अलग-अलग टीमें छापेमारी को पहुंचीं। ईडी ने केडीए कॉलोनी जाजमऊ स्थित विधायक आवास, उनके भाई अशफाक के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर, ग्वालटोली में सपा नेत्री नूरी शौकत, प्रेमनगर चमनगंज स्थित बिल्डर हाजी वसी के घरों पर छापेमारी की।

ये भी पढ़ें : Kanpur : सपा विधायक इरफान के प्रमाणपत्र पर 6 बांग्लादेशी जासूस बन गए भारतीय, 5 गिरफ्तार