Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: इरफान सोलंकी

देखें Video ! क्यों जानवर, जानवर, जानवर कहकर चिल्लाने लगा इरफान सोलंकी.?

देखें Video ! क्यों जानवर, जानवर, जानवर कहकर चिल्लाने लगा इरफान सोलंकी.?

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर : Irfan Solanki Video : आज उस वक्त पुलिस, वकील और पत्रकार सभी स्तब्ध रह गए, जब पेशी पर लाया गया इरफान सोलंकी जानवर, जानवर, जानवर कहकर चिल्लाने लगा। दरअसल, आगजनी के मामले में आज सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर की एमपी एमएलए सेशन कोर्ट लाया गया था। हालांकि, एक बार फिर कोर्ट का फैसला नहीं आ सका। अब कोर्ट 6 अप्रैल को इस मामले में फैसला सुनाएगा। इरफान को जब कोर्ट लाया गया तो एक अजीब वाक्या हुआ। मिलने आईं परिवार की महिलाएं भी उसे ऐसा करता देख रोने लगीं मीडिया कर्मियों ने इरफान से पूछा कि क्या वह कुछ कहना चाहता है। इसपर इरफान जानवर जानवर जानवर कहते हुए चिल्लाने लगा। फिर जोर-जोर से हंसने भी लगा। इरफान की यह हालत देखकर वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं परिवार की महिलाएं रोने लगीं। https://twitter.com/samarneeti/status/1775922483029479798 चिल्लाते हुए इरफान ने खुद...
ED Raid : सपा विधायक और करीबियों के ठिकानों पर ED के ताबड़तोड़ छापे, कई घंटे पूछताछ

ED Raid : सपा विधायक और करीबियों के ठिकानों पर ED के ताबड़तोड़ छापे, कई घंटे पूछताछ

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों के घरों पर छापे मारे। घर के आसपास बड़ी संख्या सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए। इसके बाद ईडी टीम ने पहुंचकर छानबीन शुरू की। परिजनों को नजरबंद कर उनके मोबाइल कब्जे में ले लिए। परिजन नजरबंद-मोबाइल भी जब्त कर हुई जांच सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई जांच शाम लगभग 5 बजे तक चली। सूत्रों का कहना है कि ईडी ने विधायक के पांचों ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद भी किए हैं। इनका सत्यापन कराया जाएगा। ये भी पढ़ें : सहेली के घर से Actress ने चुराया 1 किलो सोना, पुलिस ने किया Arrest साथ ही काले धन की बरामदगी के लिए विधायक आवास पर कारों, पार्किंग, पानी की टंकियां, रसोई, बाथरूम तक में सर्च ऑपरेशन चलाया। बताते हैं कि कार्रवाई इतनी जबरदस्त थी कि 40 गाड़ियों से ईडी की अलग-अलग टीमें छापेमारी ...