Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

उत्तर प्रदेश

बांदा DIG दीपक कुमार की दो टूक, अब मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाहों पर होगी सख्ती

बांदा DIG दीपक कुमार की दो टूक, अब मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाहों पर होगी सख्ती

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, बांदाः बांदा डीआईजी दीपक कुमार कोरोना संकट को लेकर बेहद गंभीर हो गए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को डीआईजी खुद शहर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की स्थिति देखने निकले। साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरुक भी किया। इतना ही नहीं डीआईजी ने साफ कहा कि अगर लोग लापरवाही से बाज नहीं आए तो पुलिस को सख्ती करनी पड़ेगी। क्यों कि ज्यादातर लोग अब भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे हैं। न मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। मास्क भी मुंह से नीचे लटकाकर रखते हैं। खुद स्थिति का जायजा लेने निकले डीआईजी बता दें कि डीआईजी खुद लगातार शहर और दूसरे जिलों में भी जाकर कोरोना संकट के बीच लोगों को न सिर्फ मिल रहे हैं बल्कि, जागरुक भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि कुछ लोग ऐसे हैं जो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही...
Update: बांदा में सिपाही समेत फिर 11 कोरोना पाॅजिटव मिले, कुल संख्या 190 पहुंची

Update: बांदा में सिपाही समेत फिर 11 कोरोना पाॅजिटव मिले, कुल संख्या 190 पहुंची

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, सेहत
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंताजनक स्थिति में पहुंचते जा रहे हैं। आज मंगलवार शाम को कोरोना के 11 नए पाजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें 7 मामले अतर्रा के हैं जबकि 4 बांदा शहर के हैं। इसके साथ ही अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 190 पहुंच गई है। इनमें 130 एक्टिव केस हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है। बताते हैं कि 11024 सैंपुल जांच को भेजे गए हैं। इनमें से 1160 की रिपोर्ट आना बाकी है। बताते हैं कि इन 11 पाजिटिव केस में एक पुलिस का सिपाही भी है। इस सिपाही की ड्यूटी क्वारंटाइन सेंटर में लगी थी। इसे लेकर पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। शहर के 4 अतर्रा के 7 नए केस मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया है कि मंगलवार को कुल 11 मामले सामने आए हैं। बांदा शहर में डीएम कालोनी में रहने वाले एक 23 साल के युवक के अलावा, गुलरनाका में जलसंस्थान के पास रह...
बांदा जीआईसी में बच्चों को गेहूं-चावल वितरण जारी

बांदा जीआईसी में बच्चों को गेहूं-चावल वितरण जारी

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः कोरोना महामारी फैलने के बाद लाॅकडाउन के चलते विद्यालय बंद कर दिए गए थे। वहीं गर्मी का अवकाश भी हो गया था। इसकी वजह से बच्चों को एमडीएम नहीं मिल पाया। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए शासन ने एमडीएम के बदले गेहूं और चावल देने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं बच्चों को पौष्टिक आहार के लिए अभिभावक के खाते में 561 रुपए भी भेजे जाएंगे। लाॅकडाउन में स्कूल बंद होने पर नहीं मिला था एमडीएम राजकीय इंटर कालेज के मिड-डे-मील प्रभारी शिक्षक अशोक कुमार साहू ने बताया कि कोविड-19 में लाॅकडाउन होने के कारण विद्यालय बंद कर दिए गए थे। इसके बाद गर्मी का अवकाश भी हो गया था। इसके चलते बच्चों को मिड-डे-मील नहीं दिया जा सका। ये भी पढ़ेंः बांदा : घर में घुसकर लूटपाट, विरोध में वृद्धा का कत्ल  बताया कि शासन की गाइड लाइन के आधार पर कक्षा 6, 7 व 8 के प्रत्येक छात्र को 3 किलो 800 ग्राम गेहू...
घर में बेटी संग आपत्तिजनक हाल में मिला युवक, पिता ने उठाया खतरनाक कदम..

घर में बेटी संग आपत्तिजनक हाल में मिला युवक, पिता ने उठाया खतरनाक कदम..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, फतेहपुरः जिले में घर में बेटी साथ मिले उसके प्रेमी को पिता ने पीट-पीटकर मार डाला। घटना जिले के थरियांव थाना क्षेत्र की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं पुलिस ने आरोपी यानि प्रेमिका के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला यही सामने आया है कि बेटी के साथ उसके प्रेमी को रात में घर के भीतर आपत्तिजनक हालत में देखकर पिता ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है। बताया जाता है कि थरियांव के रहने वाला 20 साल का अनिरुद्ध गुजरात में रहकर नौकरी करता था। इसके बाद मई में अपनी दादी के निधन पर घर आया था। आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश इसके बाद लाॅकडाउन के कारण वापस घर नहीं लौट पाया। पुलिस का कहना है कि गांव की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते सोमवार की रात वह प्रेमिका से मिलने उसके घर ज...
कानपुर के 10 थाना क्षेत्रों में लाॅकडाउन, रातभर चेकिंग-दिन में सन्नाटा

कानपुर के 10 थाना क्षेत्रों में लाॅकडाउन, रातभर चेकिंग-दिन में सन्नाटा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, सेहत
समरनीति न्यूज, कानपुरः बेकाबू होते कोरोना को रोकने के लिए जिलाधिकारी कानपुर ने शहर के 10 थाना क्षेत्रों में सोमवार रात 12 बजे से लाॅकडाउन लगा दिया है। हालांकि, शनिवार और रविवार को पहले ही दो दिन का लाॅकडाउन पूरे प्रदेश में घोषित है, इसलिए काफी हद तक लोग तैयार थे। हालांकि, इस लाॅकडाउन में किराने के साथ-साथ दूध और ब्रेड के अलावा बाकी जरूरी सेवाओं से जुड़े दुकानें खुली रहेंगी। इतना ही नहीं न तो निजी गाड़ियां चलेंगी और न ही सरकारी और निजी दफ्तर ही खुल सकेंगे। लाॅकडाउन की घोषणा के साथ ही रात 10 बजे के बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। वाहनों को रोकर पास देखे गए। 10 थाना क्षेत्रों में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कानपुर के स्वरूप नगर, शहर कोतवाली, नवाबगंज, काकादेव, गोविंदनगर, किदवाई नगर, बर्रा, चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता थाना क्षेत्रों में लाॅकडाउन की घोषणा की है...
MP के राज्यपाल लालजी टंडन का लखनऊ में निधन, मेदांता में थे भर्ती

MP के राज्यपाल लालजी टंडन का लखनऊ में निधन, मेदांता में थे भर्ती

Breaking News, Feature, Today's Top four News, Uncategorized, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊः मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का आज मंगलवार सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। सुबह करीब 5 बजे उन्होंने अंतिम सांसें लीं। वह 85 वर्ष के थे। इसकी जानकारी उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्वीट करते हुए साझा की। उनकी हालत बीते कई दिनों से बेहद चिंताजनक थी। वह लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। सोमवार को मेदांता अस्पताल की ओर से एक बुलेटिन भी जारी हुआ था। इसमें उनकी हालात गंभीर बताई गई थी। 11 जून को मेदांता में हुए थे भर्ती वह बीती 11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके बाद 15 जून से उनकी तबियत ज्यादा खबर हो गई थी। बताते चलें कि मूल रूप से यूपी की राजनीति में सक्रिय रहने वाले लाल जी टंडन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई के सहयोगी रहे। उन्होंने लखनऊ से 15वीं लोकसभा का चुनाव भी जीता था। बाद में 2018 में उनको बिहार का गवर्नर बनाया गया। इसके बाद 20...
बांदा में स्टेट बैंक कर्मी समेत 3 और कोरोना संक्रमित मिले

बांदा में स्टेट बैंक कर्मी समेत 3 और कोरोना संक्रमित मिले

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, सेहत
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में कोरोना संकट लगातार पैर पसार रहा है। कोरोना संक्रमण से एक और वृद्ध की मौत हो गई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या अब 2 हो गई है। बता दें कि इससे पहले अतर्रा कस्बे के एक सर्राफा कारोबारी की कोरोना से मौत हो चुकी है। आज तीन कोरोना संक्रमितों के सामने आने के बाद अब जिले में कुल संख्या 180 हो गई है। एक्टिव केस 137 हो गए हैं। बताया जाता है कि सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में देहात कोतवाली के जमालपुर गांव के रहने वाले एक 70 वर्षीय वृद्ध में मृत्यु के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि, रिपोर्ट आने से पहले ही परिजन शव का अंतिम संस्कार कर चुके थे। बैंक में बरती जाएगी सावधानी इसी तरह स्टेट बैंक के एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। वह जिले की मुख्य ब्रांच में तैनात बताए जा रहे हैं। बैंक के संक्रमित कर्मचारी कालूकुआं इलाके में माडल शाप के पीछे रहते हैं...
बड़ी खबर : बांदा में कुल 40 कोरोना पाॅजिटिव मिले, 28 सुबह-12 शाम को..

बड़ी खबर : बांदा में कुल 40 कोरोना पाॅजिटिव मिले, 28 सुबह-12 शाम को..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में आईं दो अलग-अलग रिपोर्ट्स में कुल 40 कोरोना पाजिटिव केस मिलने से अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है। सुबह जहां 28 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने का खबर आई, तो वहीं शाम होते-होते दूसरी जांच रिपोर्ट में 12 और कोरोना संक्रमित मामले मिलने से खलबली बढ़ गई। इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 185 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 115 हो गए हैं। बताते चलें कि जिले में बीते 4 से 5 दिन में तेजी से कोरोना केस बढ़े हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। तेजी से बढ़ रही कोरोना पाॅजिटिव की संख्या शुरू में एक से दो की संख्या में केस मिल रहे थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को दो अलग-अलग रिपोर्ट में कुल 40 कोरोना पाजिटिव सामने आए हैं। बताते हैं कि रविवार को कुल 40 पाजिटिव केस मिले हैं, इनमें 26 अतर्रा क्षेत्र के और एक-एक नहरी और बिसंडा का तथा श...
बांदा सिटी मजिस्ट्रेट/ तत्कालीन एसीएम-3 आगरा सुरेंद्र सिंह चाहल की जांच रिपोर्ट पर हटे आगरा के फर्जी 25 रोडवेज कंडक्टर

बांदा सिटी मजिस्ट्रेट/ तत्कालीन एसीएम-3 आगरा सुरेंद्र सिंह चाहल की जांच रिपोर्ट पर हटे आगरा के फर्जी 25 रोडवेज कंडक्टर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, लखनऊ
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ/बांदाः आगरा में परिवहन विभाग में 2011-12 में पीआरडी जवानों की हुई भर्ती के फर्जीवाड़े की जांच का बम फिर फूटा है। अब 25 परिचालकों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। चौंकाने वाली बात यह है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि तत्कालीन एसीएम तृतीय सुरेंद्र सिंह चाहल ने इस मामले में उस वक्त के आरएम रोडवेज और प्रबंध निदेशक सिटी ट्रांसपोर्ट नीरज सक्सेना के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की गई थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज हो गया था। हालांकि, विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है। तब आगरा में एसीएम-3 थे सिटी मजिस्ट्रेट बता दें कि जांच अधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह चाहल इस वक्त बांदा जिले में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं। आज उनसे जब इस खबर को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोषी अधिकारी अबतक बचे हुए हैं। वहीं नौकरी से हाथ धोने वाले परिचालक अब ...
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में 6 की मौत, 40 गंभीर

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में 6 की मौत, 40 गंभीर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, कानपुरः कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज रविवार को भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ लोग मामूली रूप से भी घायल हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस सामने खड़ी एक लग्जरी कार से जा टकराई। दोनों गाड़ियां पलटकर हाइवे से नीचे जा गिरीं। बिहार से दिल्ली जा रही थी स्लीपर बस इसके बाद वहां हाहाकार मच गया। हादसा कन्नौज जिले के सौरिख के पास हआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो किसी तरह बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तबतक इलाके में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस भी सूचना पाकर वहां पहुंच गई। ये भी पढ़ेंः UP: 6 IAS अफसरों के तबादले, दो नगर आयुक्त, दो CDO बदले बस में फंसे 6 लोगों की मौत हो गई। घायलों को एंबुलेंस से कन्नौज मेडिकल कॉ...