Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : बांदा में कुल 40 कोरोना पाॅजिटिव मिले, 28 सुबह-12 शाम को..

corona report of the principal of the medical college is positive

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में आईं दो अलग-अलग रिपोर्ट्स में कुल 40 कोरोना पाजिटिव केस मिलने से अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है। सुबह जहां 28 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने का खबर आई, तो वहीं शाम होते-होते दूसरी जांच रिपोर्ट में 12 और कोरोना संक्रमित मामले मिलने से खलबली बढ़ गई। इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 185 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 115 हो गए हैं। बताते चलें कि जिले में बीते 4 से 5 दिन में तेजी से कोरोना केस बढ़े हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

तेजी से बढ़ रही कोरोना पाॅजिटिव की संख्या

शुरू में एक से दो की संख्या में केस मिल रहे थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को दो अलग-अलग रिपोर्ट में कुल 40 कोरोना पाजिटिव सामने आए हैं। बताते हैं कि रविवार को कुल 40 पाजिटिव केस मिले हैं, इनमें 26 अतर्रा क्षेत्र के और एक-एक नहरी और बिसंडा का तथा शहर के अलीगंज इलाके के 7 पाजिटिव केस मिले हैं। बताते चलें कि पाजिटिव मिलने वाले लोगों में अतर्रा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी भी शामिल हैं। प्रशासन ने इन जगहों की सील करते हुए सेनेटाइजेशन का काम शुरू करा दिया है। इससे पहले शहर के भी कई इलाकों को सील किया जा चुका है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में कोरोना हुआ खतरनाक, 28 नए पाॅजिटिव मिले, कुल संख्या 173

ये भी पढ़ेंः शर्मनाक : एबुलेंस में सेक्स रैकेट, रंगरेलियां मनाता स्वास्थ्य कर्मी, वीडियो वायरल