Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : आर्य कन्या इंटर कालेज में योग महोत्सव का शुभारंभ

Banda : Inauguration of Yoga Festival at Arya Kanya Inter College

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज आर्य कन्या इंटर कालेज में 3 दिवसीय योग महोत्सव का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन आयुष मंत्रालय के सहयोग से श्रीरामचंद्र मिशन करा रहा है। यह आयोजन तीन दिन चलेगा। महोत्सव को ‘हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान’ नाम दिया गया है। इसका आयोजन आर्य कन्या इंटर कालेज में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक होगा।

तीन दिन चलेगा कार्यक्रम

आज कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम एमपी सिंह, मिशन के प्रमुख चंद्रभान सिंह और प्रधानाचार्या पूनम गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर योग प्रशिक्षक रेखा अग्रवाल और राजेंद्र तिवारी भी मौजदू रहे। मौजूद लोगों को योग से लाभ और उसे करने के सही तरीके बताए गए हैं। छात्र-छात्राओं के अलावा जीजीआईसी की प्रधानाचार्य बीना गुप्ता, डीएवी के प्रधानाचार्य आनंद कुमार भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों को स्मृति चिह्न और पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : बांदा मेडिकल कालेज में एक शाम कोरोना योद्धाओं के नाम कार्यक्रम का आयोजन

ये भी पढ़ें : Banda : सेंट मैरी स्कूल में ‘प्रथम पद पाठशाला की ओर’ विषय पर कार्यशाला

Banda : सेंट मैरी स्कूल में ‘प्रथम पद पाठशाला की ओर’ विषय पर कार्यशाला