Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में ARTO पर हमला, दबंगों ने गिराकर लात-घुसों से धुना

ARTO attacked in Chitrakoot beaten badly after catching overload

समरनीति न्यूज, चित्रकूट : चित्रूकट में वाहन चेकिंग कर रहे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) विवेक शुक्ला को ओवरलोड ट्रक पकड़ना भारी पड़ा। स्कार्फियों सवार 8-10 दबंगों ने वहां पहुंचकर एआरटीओ पर हमला कर दिया। उन्हें जमकर धुना। एआरटीओ की तहरीर पर 4 नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ राजापुर थाने में मुकदमा लिखा गया है।

पुलिस ने FIR कर कार्रवाई की शुरू

एआरटीओ रात में राजापुर कस्बे के लूक लाइन में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। राजापुर थाना प्रभारी मनोज कुमार चौधरी का कहना है कि एआरटीओ की तहरीर पर चार नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।

ये भी पढ़ें : UPNews : चुनाव आयोग ने CMYogi के प्रमुख सचिव को हटाने के दिए निर्देश

आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताते चलें कि चित्रकूट, बांदा और हमीरपुर में ओवरलोड तेजी से चल रहे हैं। दरअसल, कहीं न कहीं इन ओवरलोड वाहनों को आरटीओ विभाग का संरक्षण रहता है। जहां अधिकारी सख्ती करने की कोशिश करते हैं तो वहां उन्हें हमलों का सामना करना पड़ता है।

UP : होटलों में बंधक बनाकर छात्रा से गैंगरेप, दो दिन बाद इस हाल में पहुंची घर..