Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

धूमधाम से मना आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर का जन्मोत्सव

Art of Living founder Sri Sri Ravi Shankar's birth anniversary celebrated with pomp in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर का 67वां जन्मोत्सव बांदा में पूरी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालजे में भजन-कीतर्न हुआ। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। आयुष होम का हजारों साधकों ने लाभ लिया। आर्ट ऑफ लिविंग के नए शिक्षकों का स्वागत हुआ। केक काटा गया और साधकों के लिए महाप्रसाद का भी आयोजन हुआ।

दिव्यांग विद्यालय में फल वितरण

Art of Living founder Sri Sri Ravi Shankar's birth anniversary celebrated with pomp in Banda

नीर शर्मा ने वेद पाठशाला की जानकारी दी। कार्यक्रम में नीर शर्मा, मानसी मिश्रा, प्रियंका भारद्वाज आदि ने भजनों पर प्रस्तुति दी। सभी साधक नारायण नारायण जय-जय गोविंद हरे, राधे-राधे कह के आएंगे बिहारी, शिव-शिव-शिव ओम तथा जय राधा रमण पर जमकर झूमे।

Art of Living founder Sri Sri Ravi Shankar's birth anniversary celebrated with pomp in Banda

कार्यक्रम में रामकिशोर शिवहरे, नीता ओमर, सफलता सिंह, शोभा चौहान, विजय ओमर, मानसी मिश्र, प्रवी यादव, दीपेंद्र मिश्रा, विप्रांश यादव, नीरू शर्मा, प्रियंका भारद्वाज समेत करीब 300 साधक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बांदा महोखर स्थित दिव्यांग इंटर कालेज में फल वितरण भी हुआ।

ये भी पढ़ें : बांदा : स्कूल में सेमिनार, बिजली न होने से स्मार्ट क्लास का सपना अधूरा

ये भी पढ़ें : बांदा पहुंचीं अभिनेता अमिताभ बच्चन की मामी इंदिरा राजन, आर्यकन्या कालेज में पुरानी यादों में हुईं भावुक

बांदा पहुंचीं अभिनेता अमिताभ बच्चन की मामी इंदिरा राजन, आर्यकन्या कालेज में पुरानी यादों में हुईं भावुक