Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में 12 जुआरी लाखों की नगदी संग गिरफ्तार, नदी किनारे सजाई थी फड़

12 gamblers arrested with cash worth lakhs in Banda, read who are arrested

समरनीति न्यूज, बांदा : कुछ दिन पहले एक कोचिंग संचालक समेत कई बड़े जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद भी जुआरियों का दुस्साहस बढ़ा हुआ है। अब बांदा की मटौंध थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने उजरेहटा गांव में नदी किनारे चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 12 जुआरियों को दबोचा है। इस दौरान 4 जुआरी मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से 1 लाख 12 हजार से ज्यादा की रकम और ताश के 52 पत्ते भी बरामद किए हैं। मौके से मोबाइल समेत बाकी चीजें भी मिली हैं।

नदी किनारे सजा रखी थी जुए की फड़

पकड़े गए जुआरियों में राजकिशोर मिश्रा पुत्र रामसेवक मिश्रा निवासी ग्राम करछा थाना मटौंध, सत्येन्द्र कुमार राजपूत पुत्र महेन्द्र निवासी बाकरगंज बलखंडीनाका, शाहिद अली पुत्र साबिर अली निवासी मर्दननाका, हेतराम चौरसिया पुत्र स्व. मैयादीन निवासी शंकर नगर, अरविन्द सिंह पुत्र स्व. वीरेन्द्र सिंह निवासी सर्वोदयनगर, देवकीनन्दन पुत्र जगन्नाथ शुक्ला निवासी ग्राम तिंदवारा शामिल हैं। इसी तरह रामदास साहू पुत्र विन्दा प्रसाद निवासी पूर्वी उपरोस थाना मौदहा जनपद हमीरपुर, रामकिशोर गुप्ता पुत्र स्व. भैरमदीन गुप्ता निवासी कालूकुआं शामिल रहा।

पुलिस को फरार 4 और की तलाश

इसके अलावा बाबू आरख पुत्र मूलचन्द्र निवासी करछा थाना मटौंध, अजय उर्फ पिंकू पुत्र सत्यदीप आरख वर्ष निवासी झीलकापुरवा, शिवशरण शुक्ला पुत्र बाबूलाल निवासी कस्बा व थाना मटौंध, पुष्पराज पुत्र मदनपाल राजपूत निवासी तिंदवारा कोतवाली नगर शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मौके से भाग निकले जुआरियों में गोरे निवासी तुलसी होटल के सामने कोतवाली नगर, सतीश उर्फ सिन्धी पुत्र मइयादीन निवासी कालका चौराहे के पास, शाकिर अली पुत्र जफर निवासी मर्दननाका और राजा वाजपेयी निवासी थाना कोतवाली नगर शामिल हैं। फरार जुआरियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बांदा पुलिस ने शहर के खुटला में पकड़ा लाखों का जुआ, पढ़िए ! कौन हुआ गिरफ्तार-कौन फरार..

ये भी पढ़ें : बांदा : भागवत कराकर दिल्ली गया इंजीनियर का परिवार, चोरों ने घर से लाखों उड़ाए, SP मौके पर..

ये भी पढ़ें :  बांदा के पाॅश इलाके में बड़े जुआड़खाने पर पुलिस छापा, 16 जुआरी, 70 हजार नगदी और..