Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

लापरवाही पर नपे संभल के एसपी राधे मोहन भारद्वाज और प्रतापगढ़ के एसपी संतोष सिंह, निलंबन की गिरी गाज

cm yogi adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

समरनीति न्यूज, लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के दो पुलिस अधीक्षकों को निलंबित कर दिया है। यह निलंबन कार्य में शिथिलता पाए जाने पर किया गया है।

बताते हैं कि निलंबन की यह कार्रवाई क्रमशः संभल जिले में श्रीमति मेघा यादव पत्नी पप्पू यादव तथा प्रतापगढ़ जिले में कुमारी प्रतिमा यादव पुत्री सुधाकर यादव की मौतों और इन मामलों में स्थानीय पुलिस द्वारा बरती गई लापरवाही व गैरजिम्मेदारी के चलते हुई है। मुख्यमंत्री ने संभल के एसपी राधे मोहन भारद्वाज तथा प्रतापगढ़ के एसपी संतोष कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दोनों निलंबित अधिकारियों के स्थान पर नए अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है। आईपीएस यमुना प्रसाद को संभल जिले का एसपी बनाया गया है।वहीं आईपीएस देव रंजन वर्मा को प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया है। इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में लापरवाही बरतने वाले कुछ और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है।