Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

धर्मनगरी वाराणसी में गंगा में उफान से मची हलचल

फाइल फोटो।

समरनीति न्यूज, वाराणसीः धर्मनगरी वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा नदी में उफान जारी है। जानकारों का कहना है कि 2 सेमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ रहे इस जलस्तर से हालात असामान्य होते जा रहे हैं। घाट पानी में डूब रहे हैं और गंगा मानने को तैयार नहीं हैं।

प्रति घंटे 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है जलस्तर  

गंगा में उफान तेज होता जा रहा है और हालात यह हैं कि इसका सीधा असर जनजीवन पर पड़ रहा है। आम लोगों के रोजमर्रा के कामकाज इससे प्रभावित होने लगे हैं। घाटों पर पूजा-पाठ से लेकर दाह संस्कार के काम भी बुरी तरह से प्रभावित होने लगे हैं।

ये भी पढ़ेंः देखें लाइव वीडियोः ..जब देखते ही देखते गंगा में समा गया मंदिर, लगने लगे जयकारे

बताया जा रहा है कि आज का वर्तमान जलस्तर 69.77 मीटर पर पहुंच गया है। वहीं घाट जलमग्न हो गए हैं और शवदाह के लिए लंबी कतार लग रही है। वहीं प्रशासन ने बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।