Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

राज्यसभा चुनाव आज, क्रास वोटिंग की अटकलों के बीच बीजेपी-सपा में कड़ा मुकाबला..

Voting for Rajya Sabha elections tomorrow, tough contest between BJP and SP

आशा सिंह, लखनऊ : यूपी में राज्यसभा के लिए चुनाव आज यानी मंगलवार को होगा। समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच इस बार कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। बीजेपी के 8 और सपा के 3 प्रत्याशी के लिए मुकाबला होना है। कुल 396 विधायकों के वोटों के आधार पर 10 प्रत्याशियों को चुना जाएगा। इसी बीच खबर है कि राजा भैया ने भाजपा का साथ देने की बात कही है। वहीं सपा के सभी विधायक एक साथ वोटिंग के लिए पहुंचेंगे। बीजेपी ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है।

यूपी में अबकी बार राज्यसभा चुनाव का गणित उलझा

दरअसल, यूपी में राज्यसभा के चुनाव का गणित इस बार काफी उलझा हुआ है। सपा के पास प्रथम वरीयता के 34 विधायकों के वोट उपलब्ध हैं। वहीं बीजेपी के पास प्रथम वरीयता के 29 विधायकों के वोट हैं। इसलिए खास बात यह है कि क्रॉस वोटिंग के बिना बीजेपी प्रत्याशी की जीत आसान नहीं हैं।

ये भी पढ़ें : Loksabha 2024 : 29 को लखनऊ आ रही चुनाव आयोग की टीम 

ऐसे में समाजवादी खेमे में सेंध लगने का आसार हैं। चुनावों को लेकर ऐसी चर्चा है कि सपा के कुछ विधायक क्रॉस वोटिंग भी कर सकते हैं। ऐसे में बीजेपी और गठबंधन के बीच यह चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प बन गया है। बताते चलें कि दोनों दलों के विधायक राज्यसभा के लिए कल वोटिंग करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा : ‘राहुल तुमसे प्यार है, लेकिन दानिश फरार है…’ सांसद का हुआ विरोध