Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी निकाय चुनाव : भाजपा का मास्टर प्लान, टिकट में ठेकेदारों व खनन कारोबारियों से दूरी, इनको वरीयता..

UP civic elections : this master plan of BJP, distance from contractors and mining businessmen in ticket, but preference to them

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ) : यूपी निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक बड़े मास्टर प्लान के साथ मैदान में उतरने वाली है। लोकसभा 2024 से पहले होने वाले इन निकायों चुनावों को लेकर भाजपा बेहद गंभीर रणनीति के साथ काम कर रही है। पार्टी के विश्वस्त्र सूत्रों का कहना है कि इन चुनावों BJP में चेयरमैन, मेयर के टिकट लखनऊ मुख्यालय पर ही तय होंगे। जबकि नगर पंचायत अध्यक्षों का फैसला क्षेत्रीय स्तर पर ही होगा। हालांकि, टिकट काफी ठोक बजाकर दिए जाएंगे। पार्टी की रणनीति है कि बाहरियों से परहेज करेगी।

महिलाओं और पिछड़ों को टिकट देने में वरीयता देगी पार्टी

पार्टी खनन, भूमि कारोबारियों के साथ-साथ ठेकेदारों को टिकट देने से बचा जाएगा। पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। चुनाव संयोजक, जिला प्रभारी पहले ही घोषित किए जा चुके हैं। दरअसल, पार्टी निकाय चुनाव को काफी गंभीर से लेकर चल रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि

दोनों डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्री करेंगे चुनावों में दौरा

दोनों डिप्टी सीएम प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर दौरा करेंगे। कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे तो जनता को सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। कैबिनेट मंत्रियों के भी प्रदेश में दौरे होंगे।

UP civic elections : this master plan of BJP, distance from contractors and mining businessmen in ticket, but preference to them

कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे बड़े पदाधिकारी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं के साथ संगठन के बड़े पदाधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं। पूरी रणनीति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, धर्मपाल सिंह, राधा मोहन सिंह द्वारा तैयार की जा रही है। अब नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी।

साफ-सुधरी छवि वाले कार्यकर्ताओं को टिकट में प्राथमिकता

सबसे खास बात यह है कि पार्टी टिकट देने में बाहरियों से परहेज करेगी। अपने ही कार्यकर्ताओं को टिकट देने में प्राथमिकता देगी। इतना ही नहीं निकाय चुनाव में ठेकेदार, भूमि, खनन कारोबारी को टिकट देने से दूरी बनाई जाएगी। चुनावों में साफ छवि वालों को ही टिकट दिया जाएगा। इतना ही नहीं पिछड़ों को महिलाओं को टिकट देने में वरीयता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : BJP@Banda : चाटुकारों से घिरे जनप्रतिनिधि क्या जिता पाएंगे निकाय चुनाव..?

ये भी पढ़ें : हनुमान चालीसा बजाने पर पिटाई-तोड़फोड़ और धमकी, 2 नामजद समेत 12 पर मुकदमा