Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: BJP will keep distance from contractors and mining businessmen in civicelections

यूपी निकाय चुनाव : भाजपा का मास्टर प्लान, टिकट में ठेकेदारों व खनन कारोबारियों से दूरी, इनको वरीयता..

यूपी निकाय चुनाव : भाजपा का मास्टर प्लान, टिकट में ठेकेदारों व खनन कारोबारियों से दूरी, इनको वरीयता..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ) : यूपी निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक बड़े मास्टर प्लान के साथ मैदान में उतरने वाली है। लोकसभा 2024 से पहले होने वाले इन निकायों चुनावों को लेकर भाजपा बेहद गंभीर रणनीति के साथ काम कर रही है। पार्टी के विश्वस्त्र सूत्रों का कहना है कि इन चुनावों BJP में चेयरमैन, मेयर के टिकट लखनऊ मुख्यालय पर ही तय होंगे। जबकि नगर पंचायत अध्यक्षों का फैसला क्षेत्रीय स्तर पर ही होगा। हालांकि, टिकट काफी ठोक बजाकर दिए जाएंगे। पार्टी की रणनीति है कि बाहरियों से परहेज करेगी। महिलाओं और पिछड़ों को टिकट देने में वरीयता देगी पार्टी पार्टी खनन, भूमि कारोबारियों के साथ-साथ ठेकेदारों को टिकट देने से बचा जाएगा। पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। चुनाव संयोजक, जिला प्रभारी पहले ही घोषित किए जा चुके हैं। दरअसल, पार्टी निकाय चुनाव को काफी गंभीर से लेकर...