Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

हनुमान चालीसा बजाने पर पिटाई-तोड़फोड़ और धमकी, 2 नामजद समेत 12 पर मुकदमा

in Banda Young man absconded with two married real sisters, husband wrote FIR

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में एक युवक ने हनुमान चालीसा बजाने पर दूसरे समुदाय के युवकों पर घर में घुसकर हमला करते हुए मारपीट-तोड़फोड़ करने के साथ धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने दो नामजद समेत 12 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा लिखा है। घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

अलीगंज के हाथीखाना की घटना

घटना शहर के अलीगंज मोहल्ले के हाथीखाना की है। वहां कनवारा निवासी सिद्धांत तिवारी नाम का युवक अपनी बहन के घर रह रहा है। आज शाम को अपने गोदाम में रोजाना की तरह पूजा कर हनुमान चालीसा बजा रहा था। उसका आरोप है कि मोहल्ले के तौफीक, शानू समेत एक दर्जन लोगों ने आकर मारपीट की।

मामले में पुलिस ने कही यह बात

गोदाम में तोड़फोड़ भी की। धमकियां भी दीं। सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम का कहना है कि तहरीर के आधार पर गोदाम में घुसकर तोड़फोड़, बलवा, गाली व धमकी देने के साथ धार्मिक उन्माद फैलाने के प्रयास की धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : BJP@Banda : चाटुकारों से घिरे जनप्रतिनिधि क्या जिता पाएंगे निकाय चुनाव..?

ये भी पढ़ें : यूपी में 5 IAS के तबादले, दुर्गा शक्ति नागपाल बनीं बांदा की डीएम