Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : नवागंतुक डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल बोलीं- ‘मेरा सौभाग्य है यह अवसर’

Banda's newcomer DM Durga Shakti Nagpal said- 'I am fortunate to have this opportunity'

समरनीति न्यूज, बांदा : तेज तर्रार छवि की आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज बांदा के जिलाधिकारी के तौर पर चार्ज ले लिया है। कोषागार में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। कुछ पल मीडिया से बात हुई। नवागंतुक डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि बुंदेलखंड में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है, उन्हें बुंदेलखंडवासियों की सेवा का मौका मिला है।

कहा, जनता के लिए 24 घंटे अवेलेवल

उन्होंने कहा कि मेरी यही कोशिश रहेगी कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उनका लाभ हर व्यक्ति तक जरूर पहुंचे। जरूरतमंद लोगों के लिए हमारा कार्यालय हमेशा खुला है।

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव : भाजपा का मास्टर प्लान, टिकट में ठेकेदारों व खनन कारोबारियों से दूरी, इनको वरीयता..

कहा कि वह 24 घंटे जनहित कार्य के लिए अवेलेवल रहेंगी। नवागंतुक डीएम ने कहा कि जनता दर्शन में अधिकारी बैठते हैं आगे भी निरंतर बैठते रहेंगे। डीएम ने यह भी कहा कि उनका सीयूजी नंबर है, उसपर भी जनता का कोई भी सदस्य संपर्क कर सकता है। इस मौके पर सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Banda News : हनुमान चालीसा बजाने पर पिटाई-तोड़फोड़ और धमकी, 2 नामजद समेत 12 पर मुकदमा 

ये भी पढ़ें : BJP@Banda : चाटुकारों से घिरे जनप्रतिनिधि क्या जिता पाएंगे निकाय चुनाव..?