Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

रिटायर्ड इंस्पेक्टर की बेटी से वकील बनकर की शादी, खुलासे पर प्रताड़ना, अब FIR..

in Banda Married to retired inspector's daughter as a lawyer, started getting upset over revelations, FIR

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर की बेटी से एक व्यक्ति ने खुद को वकील बताकर शादी कर ली। शादी होने के बाद उसकी पोल खुली तो पता चला कि वह वकील नहीं है। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया। बेटी ने पिता को जानकारी दी। पिता ने आज एएसपी बांदा से मुलाकात कर मामले की शिकायत की। इसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार बांदा शहर के निम्मीपार के रहने वाले श्यामलाल यादव इंस्पेक्टर पद से रिटायर्ड हुए हैं। उन्होंने अपनी पुत्री पुष्पा की शादी 7 अप्रैल 2014 में कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति से की थी।

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव : भाजपा का मास्टर प्लान, टिकट में ठेकेदारों व खनन कारोबारियों से दूरी, इनको वरीयता..  

आरोप है कि लड़के ने खुद को अधिवक्ता बताया था। बाद में पता चला कि वह अधिवक्ता नहीं है। आरोप है कि शादी के बाद विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा के निर्देश पर मामला दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें : बांदा में हनुमान चालीसा बजाने पर पिटाई-तोड़फोड़ और धमकी, 2 नामजद समेत 12 पर मुकदमा