Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 11 जेल अधीक्षकों के तबादले, मेरठ-अयोध्या-बरेली और खीरी में बदलाव

 

Transfer of 11 jail superintendents including Meerut-Ayodhya-Bareilly in UP

समरनीति न्यूज, लखनऊ : शासन ने यूपी में कुल 11 जेल अधीक्षकों के तबादले किए हैं। इनमें मेरठ, आगरा, आयोध्या और खीरी के जेल अधीक्षक बदले गए हैं। आगरा जिला कारागार के अधीक्षक प्रेमचन्द्र सलोनिया को लखीमपुर खीरी भेजा गया है। कारागार मुख्यालय से संबद्ध जेल अधीक्षक विनोद कुमार को बरेली जेल का वरिष्ठ अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

हरिओम शर्मा आगरा के जेल अधीक्षक बने

गोरखपुर जेल अधीक्षक ओम प्रकाश कटियार को आगरा कारागार में तैनात किया गया है। इसी तरह गाजीपुर जिला जेल में तैनात अधीक्षक हरिओम शर्मा को आगरा जिला जेल का अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : आदिपुरुष पर हाईकोर्ट ने कहा, रामायण-कुरान जैसे धार्मिक ग्रंथों को तो बख्श दीजिए, निर्माता को कड़ी फटकार

बाराबंकी जेल के अधीक्षक पीपी सिंह को मुरादाबाद जेल अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह हरदोई जेल में तैनात अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा को अब अयोध्या में इसी पद पर तैनात किया गया है। वहीं आगरा में तैनात वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्रा को कारागार मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया गया है।

उमेश सिंह वाराणसी के जेल अधीक्षक बने

अयोध्या के जेल अधीक्षक रहे शशिकांत मिश्रा को मेरठ जिला जेल अधीक्षक नियुक्त किया गया है। जिला जेल सुलतानपुर के अधीक्षक उमेश सिंह को वाराणसी का जेल अधीक्षक नियुक्त किया गया है। बलरामपुर जिला जेल अधीक्षक कुंदन को जिला जेल बाराबंकी का अधीक्षक बना दिया गया है। कारागार मुख्यालय से संबद्ध दिलीप पांडेय को गोरखपुर का जेल अधीक्षक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें : क्या संजय निषाद ने बढ़ा दी बीजेपी की टेंशन..?  

क्या संजय निषाद ने बढ़ा दी बीजेपी की टेंशन..?