Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

भाजपा की महिला विधायक को जान से मारने की धमकी

समरनीति न्यूज, कानपुरः इटावा के भरथना से भाजपा की विधायक सावित्री कठेरिया को जान से मारने की धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले में विधायक सावित्री ने मीडिया को बताया कि सोमवार को वह अपने विधानसभा क्षेत्र भरथना में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने गई थीं।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज शुरू की जांच-पड़ताल

वहां से लौटते वक्त तहसील में बचाव कार्य के बारे में जानकारी लेने को रुक गईं। उनका कहना है कि उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। विधायक ने जब फोन करने वाले से पूछा कि वह उनको क्यों गोली मारना चाहता है तो उसे कुछ नहीं बोला और सिर्फ गालियां देता रहा। इसके बाद विधायक ने फोन पास में मौजूद दरोगा को दे दिया, तो उनको भी गालियां ही सुनने को मिलीं। विधायक ने कहा कि फोन करने वाले ने किसी कंचन नाम की विधायक का भी नाम लिया था। इस मामले में पुलिस ने जिले के चकरनगर थाने में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः जब पुलिस इंस्पेक्टर ने सांसदों-विधायकों को दी जुबान काटने की धमकी