‘समरनीति ऑफिस’ में पद्म श्री उमा शंकर पांडे, पढ़िए ! खास बातचीत..
समरनीति न्यूज, ब्यूरो : देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित एवं जल योद्धा उमा शंकर पांडे आज 'समरनीति न्यूज' ऑफिस पहुंचे। यहां संपादक मनोज सिंह शुमाली से उनकी लंबी बातचीत हुई। पद्म श्री उमा शंकर पांडे ने अपनी इस शानदार और ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।
जल संरक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए सम्मान
दरअसल, श्री पांडे को जल संरक्षण के क्षेत्र में उच्च कोटि के विशिष्ट कार्य के लिए पद्म श्री अवार्ड दिए जाने की घोषणा भारत सरकार ने की है। मई में उनको यह अवार्ड मिलेगा। इस सम्मान को पाकर श्री पांडे ने देशभर में बुंदेलखंड को गौरांवित किया है। एक नई पहचान दी है। सभी बुंदेलों के लिए यह गौरव की बात है।
'खेत पर मेड़ और मेड़ पर पेड़' का मंत्र पूरे देश ने माना
'समरनीति न्यूज' के संपादक से उनकी जल संरक्षण के विषय प...