
Breaking : बांदा में छात्रा राखी ने लगाई फांसी, उत्तम ने भी खत्म की जीवनलीला
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक छात्रा राखी ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह बीए फाइनल वर्ष की छात्रा थी। बताते हैं कि छात्रा पैरों के पंजों से दिव्यांग थी। इस वजह से परेशान भी रहती थी। उधर, बिसंडा थाना क्षेत्र में एक उत्तम नाम के व्यक्ति ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
जसपुरा की रहने वाली थी 18 साल की युवती
जानकारी के अनुसार जसपुरा थाना क्षेत्र के नांदा देव गांव के रहने वाले शिवपाल की बेटी राखी (18) ने फांसी लगा ली। उसका शव घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। बताते हैं कि कुम्हरिया डेरा के पास स्थित महाविद्यालय में वह बीए फाइनल वर्ष की छात्रा थीं। शुक्रवार सुबह उसने फांसी लगा ली।
https://samarneetinews.com/crazy-brother-in-love-with-sister-cuts-throat-of-llb-student-with-kn...