समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में घर से बाजार जाने की बात कहकर निकले छात्र का अपहरण हो गया। छात्र के पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की कई टीमें छात्र की तलाश में लगी हैं। पुलिस का कहना है कि छात्र को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा। पूरा मामला बांदा जिले के अतर्रा कस्बे से जुड़ा है।
अतर्रा का रहने वाला है छात्र शोभित गुप्ता
जानकारी के अनुसार अतर्रा के बांदा रोड स्थित स्कूल के पास रहने वाले लवलीन गुप्ता ने अपने 16 साल के बेटे के अपहरण की रिपोर्ट लिखाई है। तहरीर में कहा गया है कि उनका बेटा शोभित कुमार (16) 2 अप्रैल की शाम को घर से मार्केट गया था। फिर देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई।
ये भी पढ़ें : UP : ‘मुख्तार-अतीक को मारने में पंडितों का हाथ, अब तुम भी निशाने पर,’ भाजपा नेता को धमकी
रिश्तेदारों और संभावित जगहों पर जानकारी की गई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अतर्रा पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की तलाश में टीम बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बेटे के लापता होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अतर्रा कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह का कहना है कि छात्र की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। जल्द ही छात्र को तलाश लिया जाएगा। हालांकि, परिजनों के पास किसी तरह की कोई काल नहीं आई है।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा के भाजपा पूर्व विधायक के बेटे समेत 4 के खिलाफ लूटपाट का मुकदमा