Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में बैंक के बाहर दिनदहाड़े सेल्समैन से लूटे 1.20 लाख

समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर के किदवईनगर इलाके में आज एक गुटखा कंपनी के सेल्समैन से बदमाशों ने मदद के नाम पर धोखा देकर 1.20 लाख रुपए लूट लिए। पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। साथ ही बैंक के सीसीटीवी फुटैज भी खंगाल रही है। साथ ही पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध है। बताया जाता है कि साकेत नगर निवासी मोहित गुप्ता दिलबाग गुटखा कंपनी में सेल्समैन के तौर पर काम करता है।

पुलिस मान रही घटना को संदिग्ध 

आज शुक्रवार को वह कंपनी सेल्स मैनेजर धीरज कपूर के 90 हजार तथा खुद के 30 हजार जमा करने बैंक पहुंचा था। उसका कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की निरालानगर शाखा में जब वह बाउचर भर रहा था तो उसी दौरान एक युवक उसके पास आया और बोला उसकी आंटी का एक्सीडेंट हो गया है, बाहर आकर मदद कर दे। जैसे ही वह मदद को बाहर निकला बदमाशों ने उसके तमंचा सटाकर धमकाते हुए रुपए लूट लिए। बाद में बदमाश बाइक से भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज खंगालने के साथ ही आसपास के ठेलिया दुकानदारों से भी पूछताछ की है। सीओ बाबूपुरवा मनोज कुमार गुप्ता का कहना है कि यह घटना संदिग्ध है।

ये भी पढ़ेंः फतेहपुर के आउटर पर खड़ी हुई वंदे भारत एक्स. ट्रेन, आनन-फानन पहुंचे अधिकारी, यह थी वजह..