Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

UPElection2024 : मायावती ने दोहराया-अकेले दम पर लड़ेंगे चुनाव, अखिलेश बोले..’थैंक्यू’

Mayawati said-will fight elections alone, Akhilesh said.. 'Thank you'

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने फिर दोहराया है कि उनकी पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। किसी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं होगा। इसपर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा उनको थैंक्स। जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम मायावती ने शनिवार को अकेले अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला दोहराया।

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां

मायावती ने कहा कि चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा बनाने जैसी बातें पूरी तरह से अफवाह है। उधर, मायावती के इस एलान के बाद सपा मुखिया अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता की। उन्होंने बसपा प्रमुख के अकेले चुनाव के स्टैंड पर पूछे गए सवाल पर मायावती को थैंक्यू कहा है। बताते चलें कि एक दिन पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा था कि बसपा से अब इस चुनाव में गठबंधन नहीं हो सकता। साथ ही आरोप लगाया था कि मायावती जानबूझकर ऐसे प्रत्याशी खड़ा करती हैं, जो बीजेपी को फायदा पहुंचाते हैं।

ये भी पढ़ें : Women’s Day : विरासत को बखूबी संभालतीं बांदा की ये अपराजिता..

Women’s Day : विरासत को बखूबी संभालतीं बांदा की ये अपराजिता..