Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

दोपहर 1 बजे तक बांदा में 44.30 प्रतिशत तथा फतेहपुर में 27.48 प्रतिशत मतदान

बांदा के नरैनी बूथ पर लगी मतदाताओं की कतार।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में जारी लोकसभा-2019 के पांचवें चरण के दौरान मतदान जारी है। सुबह 6 बजे से ही लोगों का मतदान को लेकर उत्साह नजर आने लगा था। इस दौरान महिला वोटरों की संख्या अच्छी-खासी नजर आई। चित्रकूट में भी वोटिंग पूरे उत्साह से चली। चित्रकूट के भरतकूप क्षेत्र के खपटिहा गांव में मतदान के बहिष्कार की सूचना पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया।

बांदा में 11 प्रतिशत और बबेरू में 11.50 प्रतिशत तथा नरैनी में 11.20 प्रतिशत 

दोपहर 1 बजे तक बांदा में 44.30 प्रतिशत मतदान हो चुका है और वहीं पड़ोसी जनपद फतेहपुर में 27.48 प्रतिशत मतदान हुआ। बताया जाता है कि बांदा के अतर्रा के बूटूबाई इंटर कॉलेज (ओरन रोड) पर मशीन खराब होने के कारण 10 मिनट की देरी से गेट खोला गया। चित्रकूट में सुबह 9 बजे तक 8.50 प्रतिशत मतदान हुआ। बांदा में 11 प्रतिशत और बबेरू में 11.50 प्रतिशत तथा नरैनी में 11.20 प्रतिशत हुआ। बांदा सदर में 12.30 प्रतिशत तथा फतेहपुर जिले में सुबह 9 बजेतक 8.87 प्रतिशत मतदान हुआ।

बांदा के नरैनी बूथ पर वृद्ध वोटर को मतदान को मदद करते स्काट गाइड्स।

वहीं सुबह 11 बजे तक बांदा में कुल 24.58 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले की तहसीलों में नरैनी में 26.80 प्रतिश्त, बबेरू में 28.50 प्रतिशत तथा मानिकपुर में 20.24 प्रतिशत और चित्रकूट 20.69 प्रतिशत, बांदा 27.20 प्रतिशत मतदान हुआ।

ये भी पढ़ेंः लोकसभा-2019 का पांचवा चरणः उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक कुल 22.88 प्रतिशत पड़े वोट

इसी तरह फतेहपुर में 23.5 प्रतिशत, बिंदकी में 23 प्रतिशत, अयाहशाह में 16 प्रतिशत, खागा में 19.35 प्रतिशत, हुसैनगंज में 23 प्रतिशत, जहानाबाद में 26.50 प्रतिशत मतदान हुआ। फतेहपुर जिले में 11 बजे तक कुल 21.58 प्रतिशत मतदान हुआ।

ये भी पढ़ेंः हद कर दी! बीजेपी सांसद से युवक ने पूछा 5 साल में क्या किया..? जवाब मिला- ‘बोलो, भारत माता की जय’