Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

सावधान रहिएः आज उत्तर प्रदेश में है तूफान की आशंका

tufaan
तूफान के बीच से होकर जाती युवती व अन्य लोग। (प्रतीकात्मक फोटो)

समरनीति न्यूज, लखनऊः मानसून की दस्तक से भले ही गर्मी से राहत मिल गई हो लेकिन एक दूसरी चिंता शुरू हो गई है। वह चिंता भी बारिश और तूफान जैसी आपदाओं से जुड़ी हैं। यानी तूफान और आंधी-बारिश की आशंका को लेकर लोगों को सावधान रहना होगा। बीती रात प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के बाद तूफाने आने की संभावना तेज हो गई है।

राजधानी में मंगलवार को तापमान 37 डिग्री और 25 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने तूफान की आशंका जताते हुए लोगों को सावधान किया है। मौसम विभाग का कहना है कि घरों से निकलते समय लोग तूफान और आंधी-बारिश जैसी दिक्कतों और संकटों से निपटने को तैयार रहें। साथ ही पूरी तैयारी के साथ और सावधानीपूर्वक यात्रा करें।