Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंडः ललितपुर में पूर्व मंत्री पूरन सिंह बुंदेला पर भाई समेत अवैध खनन कराने का मुकदमा

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, ललितपुर: अवैध खनन को लेकर बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के आदेश पर अवैध रूप से खनन करने के आरोप में पूर्व मंत्री पूरन सिंह बुंदेला के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस बात की जानकारी देते हए जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया है कि खनन विभाग द्वारा यह मुकदमा दर्ज हुआ है।

जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई 

वहीं जिले के पाली थाना क्षेत्र में बंद पड़ी खदान में अवैध खनन के मामले में पूर्व मंत्री के चचेरे भाई मुकुंद सिंह के खिलाफ भी अवैध खनन का मुकदमा पाली थाने में दर्ज हुआ है। बताया जाता है कि दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री के बिगड़ैल बेटे का नया कारनामा, दलितों को घर में घुसकर पीटा-गोलियां चलाईं, फरार

बताया जाता है कि प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी इन लोगों के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था। जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा है कि किसी भी तरह से वन क्षेत्र और नियम विरुद्ध अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, डीएम ने महावीर वन्य जीव सेंचुरी के 10 किलोमीटर के अंदर चलाई जा रहीं सभी पत्थर खदानों को पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए हैं। वन क्षेत्र की खदानों पर भी रोक लगाई गई है।