Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता ने लिए पीड़िताओं का बयान

in Banda Prabha Gupta member of Women's Commission get statement for victims

समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने बांदा में महिला सिपाही से छेड़छाड़ व एक विवाहिता से नाबालिग लड़के द्वारा रेप व वीडियो वायरल करने की घटना का संज्ञान लिया है। इस मामले की जांच के लिए आज महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता आज गुरुवार को शहर कोतवाली पहुंची। वहां पीड़िताओं से मुलाकात करते हुए मामले की जांच शुरू की।

हाल ही में सामने आई थीं दोनों घटनाएं

इस दौरान कोतवाली में बात करने पर राज्य महिला आयोग सदस्य ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में महिलाओं के साथ गलत करने वालों को किसी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा।

in Banda Prabha Gupta member of Women's Commission get statement for victims

उन्होंने कहा कि बांदा की दोनों घटनाओं की जांच चल रही है। मामले में सच्चाई सामने आने पर अगर आरोप सही साबित हुए और आरोपी दोषि साबित हुए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : बांदा से बड़ी खबर : महिला हेड कांस्बेल ने दो सिपाहियों पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप, FIR

कहा कि योगी सरकार महिला अपराधों के प्रति गंभीर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया। साथ ही महिला हेल्प डेस्क माध्यम से महिलाओं को अपनी बात कहने का मौका दिया गया।

ये भी पढ़ें : बांदा : महिला से रेप का वीडियो वायरल, ससुरालियों ने निकाला, नाबालिग आरोपी