Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP में IAS तबादले, कई जिलों में नए DM, कानपुर देहात-बिजनौर-ललितपुर भी बदले, पूरी लिस्ट..

IAS transfers in UP, new DMs in many districts, changes in Kanpur-Bijnor-Lalitpur too

आशा सिंह, लखनऊ : UP IAS Transfer योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज शाम यूपी में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कानपुर देहात, बिजनौर, एटा, रामपुर, बस्ती समेत कई जिलों को नए डीएम मिले हैं। कुछ को सचिव पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार 1996 बैच के आईएएस अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण के पद पर नियुक्त किया गया है।

नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी बने

1992 बैच के आईएएस नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी बनाया गया है। 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हेमंत राव को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बना दिया गया है। दरअसल, परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल 30 अगस्त को सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

इन जिलों को मिले नए डीएम

उमेश मिश्रा को अब डीएम कुशीनगर बना दिया गया है। अबतक वह बिजनौर डीएम थे। महेंद्र सिंह तँवर वीसी गोरखपुर प्राधिकरण को संतकबीर नगर का डीएम नियुक्त कर दिया गया है। दिव्या मित्तल को बस्ती का डीएम बनाया गया है।

रवींद्र कुमार मन्दार बने बिजनौर के नए डीएम

रामपुर डीएम रवींद्र कुमार मन्दार को बिजनौर का नया डीएम बनाया गया है। इसी तरह बस्ती की डीएम रहीं प्रियंका निरंजन को मिर्ज़ापुर का डीएम बनाकर भेजा गया है। वहीं अंकित अग्रवाल को रामपुर का डीएम बनाया गया है।

अक्षय त्रिपाठी बने कानपुर देहात के नए डीएम

अबतक वह एटा के डीएम थे। बीडा के सीईओ प्रेम रंजन सिंह को एटा जिले का नया डीएम बनाया गया है। इसी तरह अक्षय त्रिपाठी विशेष सचिव IT इलेक्ट्रॉनिक्स को कानपुर देहात का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : Lucknow : मंत्री के घर में गोली लगने से भाजपा कार्यकर्ता की मौत, हत्या का आरोप.. 

Lucknow : मंत्री के घर में गोली लगने से भाजपा कार्यकर्ता की मौत, हत्या का आरोप..