Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : आयुक्त ने महोखर गांव में दिखाई कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी..

Banda : Commissioner showed green signal to garbage vehicles in Mahokhar village

समरनीति न्यूज, बांदा : आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल आरपी सिंह ने बड़ोखरखुर्द ब्लाक के महोखर गांव में पहुंचकर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र एवं बर्मी कम्पोस्ट यूनिट

गांव की महिलाकाओं को बांटी बाल्टियां

का फीता काटकर शुभारंभ किया। फिर ग्राम प्रधान धीरेंद्र प्रताप सिंह के साथ कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़ें : पिता ने बेटी के सीने में चाकू मारा-दरवाजा तोड़कर पहुंची पुलिस ने ऐसे बचाई जान, पढ़िए पूरी खबर..

आयुक्त ने गांव की महिलाओं को कूड़ा कलेक्शन के लिए दो हरी और नीले रंग की प्लास्टिक की बाल्टियां भी दीं। ताकि गांव की महिलाएं घर के कूड़े को गाड़ियों में डाल सकें।

आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता अभियान में जनसहयोग की बेहद जरूरत है। आयुक्त ने कहा कि बिना जनसहयोग के गांव के स्वच्छ नहीं रखा जा सकता है। ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत के 130 परिवारों ने 30 रुपए प्रतिमाह धनराशि देने पर सहसति दी है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, तहसीलदार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : महोबा : 2 साल के बेटे को गोद में लेकर तालाब में कूदी महिला, दोनों की मौत, यह वजह..

महोबा : 2 साल के बेटे को गोद में लेकर तालाब में कूदी महिला, दोनों की मौत, यह वजह..