Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : बीपीएम कैंपस में यूरो किड्स इंटरनेशनल स्कूल में मना ग्रैंडपेरेंट्स-डे

Grandparents Day celebrated at Euro Kids International School at BPM Campus in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के बीपीएम कैंपस में स्थित यूरो किड्स इंटरनेशनल स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स-डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों के दादा-दादियों को बुलाकर उनका तिलक लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संरक्षक रामलखन कुशवाहा और विद्यालय की निर्देशिका संध्या कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

बच्चों ने गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी

श्रीमति कुशवाहा ने लोगों का स्वागत भी किया। यूरो सीनियर की छात्रा दिव्यांशी द्विवेदी ने गणेश वंदना पर अपनी प्रस्तुति दी। सभी बच्चों ने दादा-दादी के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का मनमोह लिया।

Grandparents Day celebrated at Euro Kids International School at BPM Campus in Banda

टीचर्स मिस निदा एवं मिस हिमांशी ने कठपुतली शो प्रस्तुत किया। दादा-दादियों ने भी तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। लकड़ी की काठी और दादी अम्मा सॉंग पर सभी ने डांस प्रस्तुति की। दादा-दादियों ने पत्तियों द्वारा गणेश जी की प्रतिमा बनाने का टास्क पूरा किया।

Grandparents Day celebrated at Euro Kids International School at BPM Campus in Banda

कार्यक्रम के समापन में सभी ग्रैंडपेरेंड्स को गिफ्ट भी दिए गए। शिवकन्या कुशवाहा (ट्रस्टी) ने इस कार्यक्रम की सराहना की। शिक्षिका कोपल, मनु और अंशिका ने सभी का अभिनंदन किया।

बच्चों को राहत : स्कूलों में संडे के साथ शनिवार को भी छुट्टी, UP में लागू होगी नई शिक्षा नीति, पढ़ाई के घंटे और बस्ते का बोझ होगा कम..