Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में लगी आग, टल गया बड़ा हादसा

सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुरः सर्वोदयनगर स्थित रीजेंसी अस्पताल की सातवीं मंजिल पर बने कांफ्रेंस हाल में बीती देर रात आग लग गई। कांफ्रेंस हाल की ओर से धुआं उठता देख कर्मचारियों को इसकी जानकारी हुई तो वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उपरी मंजिल में मौजूद मरीजों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगीं। हालांकि अस्पताल के कर्मचारियों ने फायरब्रिगेड को सूचना देने के बाद वहां लगे फायर हाइड्रेंट सिस्टम से आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए।

प्रतिकात्मक फोटो।

फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर किया काबू  

उधर, जानकारी मिलने पर फजलगंज फायर स्टेशन के सीएफओ एमपी सिंह भी एफएसओ पतिराम सरोज के साथ कई गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गए। करीब आधा घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन इस दौरान आग की खबर से मरीजों और तिमारदारों में दहशत फैल गई। पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। मामले को लेकर सीएफओ श्री सिंह ने बताया है कि आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई जनहानि हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में बीच सड़क पर पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, थम गए राहगीरों के कदम