Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में कांग्रेसियों ने जलाईं नागरिक संशोधन बिल की प्रतियां

Congressmen burn the statue of Citizen Bill in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः बुधवार को कांग्रेसियों ने नागरिक संशोधन बिल पास होने और देश के तमाम हिस्से में हो रहे आंदोलन के मद्देनजर नागरिक संशोधन बिल की प्रतियों को अशोक लाट तिराहे पर जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की। केंद्र और प्रदेश सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित की अगुवाई में बुधवार को कांग्रेसियों ने स्वतंत्रा स्मारक अशोक लाट तिराहे पर विरोध-प्रदर्शन किया।

कहा, बिल देश को बांटने वाला

कुछ देर के लिए धरना देकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधेयक की प्रतीकात्मक प्रतियां आग के हवाले कर अपना रोष जताया। जिलाध्यक्ष कहा कि सरकार की नीति गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए यह हो रहा है। धरना-प्रदर्शन में प्रद्युम्न दुबे लालू, मोहम्मद इदरीश, सविता सिंह, हिना, अफसाना बेगम, श्याम मोहन वर्मा, तोताराम गहेरवार, पवन देवी, हेमंत वर्मा, दिवाकर, राजबहादुर गुप्त, दीनानाथ निषाद, सैय्यद अल्तमश, सुखदेव गांधी, केपी सेन, एएस नोमानी, पंकज हरिओम, रेखा वर्मा, सीमा खान, पवन देवी कोरी, शकुंतला, राजकुमारी, अलंकार तिवारी, सोना, राजेश गुप्ता पप्पू, हरिशंकर, ब्रह्मदत्त द्विवेदी, देवेंद्र प्रताप सिंह समेत तमाम कांग्रेसी शामिल रहे।

ये भी पढ़ेंः अपडेटः बांदा में पुलिस चौकी के पास से भाजपा नेता का रिवाल्वर-नगदी वाला बैग चोरी, 4 घंटे बाद मिला

ये भी पढ़ेंः महिला सिपाही का इंसाफः गंदी हरकत पर शोहदे को सरेआम जूते से पीटा